राजस्थान न्यूज़: गांव में बैंक की रिकवरी टीम पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। लोन वसूली के लिए पहुंचे बैंक कर्मचारियों की कार के शीशे तोड़ने के बाद उसे आग के हवाले कर दिया।
पंजाब नेशनल बैंक की रघुनाथपुरा शाखा (श्रीगंगानगर) के प्रबंधक प्रमोद ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
राजस्थान न्यूज़: गोविंदसिंह डोटासरा सहित 6 विधायक निलंबित
रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को बैंक की रिकवरी टीम रघुनाथपुरा निवासी सुनील से पशु लोन की बकाया राशि वसूलने पहुंची थी। लेकिन उसने उन्हें देख गाली-गलौज शुरू कर दी।
इसके बाद सुनील ने अपने बेटों के साथ मिलकर लोहे की रॉड से हमला कर दिया और उनकी कार के शीशे तोड़ दिए। जब बैंक कर्मचारी गाड़ी छोड़कर जान बचाने के लिए भागे, तो आरोपियों ने उनकी कार को आग के हवाले कर दिया।
राजस्थान न्यूज़: रीट स्टूडेंट ने किया सुसाइड, पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी सुनील कुमार और उसके दोनों बेटों कमल और प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।