राजस्थान न्यूज़: महिला डॉक्टर से अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी डॉक्टर के खिलाफ अस्पताल के पीएमओ और पुलिस को शिकायत दी गई थी।
राजस्थान न्यूज़: बैंक कर्मचारियों की गाड़ी जलाई, बाप-बेटे ने लोहे की रॉड से किया हमला
सूत्रों के मुताबिक, गोवर्धन राजकीय जिला चिकित्सालय में कार्यरत शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा मीणा को बुधवार रात एक बच्ची की गंभीर हालत को लेकर कॉल आया। जब वे अस्पताल पहुंचीं, तो उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद अपने साथी डॉक्टर प्रशांत गिरी से बच्ची की तबीयत के बारे में पूछा। इस पर प्रशांत ने असभ्य तरीके से जवाब दिया और अपशब्द कहे।
इसके बाद डॉ. नेहा ने प्रशांत के खिलाफ शिकायत करते हुए पीएमओ और पुलिस को सूचना दी। पीड़िता का कहना है कि डॉक्टर प्रशांत नशे की हालत में था और उसने जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया।
राजस्थान न्यूज़: गोविंदसिंह डोटासरा सहित 6 विधायक निलंबित
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को ही आरोपी डॉक्टर को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया, जिसे सुबह पाबंद कर रिहा कर दिया गया।
इसके बाद महिला डॉक्टर ने श्रीनाथ मंदिर (राजसमंद) पुलिस थाने जाकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस जांच जारी है।
राजस्थान न्यूज़: रीट स्टूडेंट ने किया सुसाइड, पुलिस कर रही जांच
वहीं, पीएमओ की ओर से आरोपी डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही, महिला डॉक्टर की शिकायत पर एक जांच कमेटी गठित की गई है, जो मामले की विस्तृत जांच करेगी।