राजस्थान न्यूज़: गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में जैसलमेर के गुलाब सागर मठ के महंत ब्रह्मपुरी महाराज (63) का निधन हो गया।
वे मध्य प्रदेश के मंदसौर में होने वाली भागवत कथा में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे, लेकिन रास्ते में उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई।
राजस्थान न्यूज़: नेशनल हाईवे-27 पर ट्रेलर में धमाका
जानकारी के अनुसार, हादसा जयपुर-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे 79 पर रायसिंहपुरा गांव के पास हुआ। कार चला रहे अशोक वैष्णव को अचानक झपकी आ गई, जिससे वाहन सीधा ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
इस दुर्घटना में महंत ब्रह्मपुरी महाराज की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि चालक अशोक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए भीलवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजस्थान न्यूज़: विधानसभा में कोचिंग संस्थानों के लिए सरकार लाएगी बिल
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही मांडल थाना प्रभारी नंदलाल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। महंत के पार्थिव शरीर को मांडल अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। जैसलमेर से उनके शिष्यों के पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
महंत ब्रह्मपुरी उर्फ गोपाल गुप्ता ने मात्र 14 साल की उम्र में संन्यास ग्रहण कर लिया था और तब से वे गुलाब सागर मठ में निवास कर रहे थे। 300 साल पुराने इस मठ में वे प्रमुख संत के रूप में प्रतिष्ठित थे।
राजस्थान न्यूज़: नाबालिग ने किया सुसाइड, नोट में लिखा- बेटी से रेप केस में फंसाएगा
वे वर्तमान में जैसलमेर रेलवे स्टेशन के पास स्थित बाबा देवपुरी योगा आश्रम (हनुमान मंदिर आश्रम) में रह रहे थे। उनके निधन की खबर सुनते ही जैसलमेर में शोक की लहर दौड़ गई और उनके अनुयायी भीलवाड़ा के लिए रवाना हो गए।