राजस्थान न्यूज़: नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले निजी वाहन मालिकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है।
सरकार जल्द ही वार्षिक टोल पास और लाइफटाइम टोल पास की सुविधा शुरू कर सकती है। इन पासों के जरिए कार मालिक एकमुश्त भुगतान कर पूरे साल या 15 साल तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के हाईवे का अनलिमिटेड उपयोग कर सकेंगे।
क्या हैं नई योजना के फायदे?
इस योजना के तहत लोगों को वार्षिक टोल पास दिया जाएगा, जिसके तहत वे मात्र ₹3000 में पूरे साल बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के यात्रा कर सकेंगे।
वहीं, एक लाइफटाइम टोल पास भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिसकी कीमत ₹30,000 होगी और इसके माध्यम से 15 साल तक बिना टोल चुकाए यात्रा की जा सकेगी।
यह सुविधा FASTag में ही इम्बेडेड होगी, जिससे अलग से कोई नया पास नहीं खरीदना पड़ेगा।
सीकर-कुचामन हाईवे पर बस पलटी, 16 वर्षीय युवक की मौत, 10 घायल
क्यों लाई जा रही है यह योजना?
फिलहाल, टोल प्लाजा पर सिर्फ स्थानीय और नियमित यात्रियों के लिए एक ही टोल प्लाजा पर उपयोग किए जाने वाले मासिक पास जारी किए जाते हैं, जिसकी कीमत ₹340 प्रति माह यानी ₹4,080 सालाना होती है। लेकिन, सरकार अब पूरे नेशनल हाईवे नेटवर्क के लिए ₹3,000 सालाना की नई योजना पर विचार कर रही है।
टोल कलेक्शन पर असर
वर्तमान में, देश में ₹55,000 करोड़ के टोल संग्रह में निजी कारों का योगदान सिर्फ ₹8,000 करोड़ है। हालांकि, 53% ट्रांजैक्शन निजी वाहनों के होते हैं, लेकिन कुल संग्रह में इनका हिस्सा केवल 21% है। सरकार इस योजना को लोगों की सहूलियत और टोल प्लाजा पर होने वाली दिक्कतों को कम करने के लिए एक प्रभावी समाधान मान रही है।
राजस्थान न्यूज़: पानी में तैरता मिला छात्र का शव, बुआ के घर आया था पढ़ने
कब लागू होगी योजना
सूत्रों के अनुसार, सड़क परिवहन मंत्रालय इस प्रस्ताव को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहले ही इस योजना को लेकर अपनी मंशा जता चुके हैं।
अगर यह योजना लागू होती है, तो निजी वाहन मालिकों को बड़ी राहत मिलेगी और टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी कतारों में भी कमी आएगी।
राजस्थान न्यूज़: निजी स्कूल में प्रिंसिपल के पति ने किया बच्चों को टॉर्चर