राजस्थान न्यूज़: मंदसौर और प्रतापगढ़ से आई नारकोटिक्स विभाग की दो टीमों ने गुरुवार को सांवलियाजी मंदिर में छापेमारी कर 58 किलो से ज्यादा अफीम जब्त की।
यह अफीम मंदिर के तहखाने में सुरक्षित रखी गई थी, जिसे विभाग की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तौला और कानूनी प्रक्रिया पूरी की।
सीकर न्यूज़: नाबालिग से गैंगरेप करने वाले चचेरे भाई
परंपरा बनी जांच का कारण
मेवाड़ और मालवा क्षेत्र के किसान अच्छी अफीम फसल की मन्नत पूरी होने पर मंदिर में इसका अंशदान करते आए हैं।
इसे पुजारी पहले प्रसाद के रूप में भक्तों को वितरित भी करते थे, लेकिन प्रशासनिक दखल के बाद इसे तहखाने में संग्रहित किया जाने लगा। हाल ही में एक RTI कार्यकर्ता की शिकायत पर नारकोटिक्स विभाग ने इस पर कार्रवाई की।
राजस्थान न्यूज़: श्मशान में अधजली युवती का शव मिलने से सनसनी