राजस्थान न्यूज़: प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 5वीं और 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
5वीं कक्षा की परीक्षाएं 7 अप्रैल से आरंभ होंगी, जबकि 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू की जाएंगी। शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी डाइट्स (DIETs) को इन परीक्षाओं के संचालन की जिम्मेदारी पहले ही सौंप दी है। इस वर्ष करीब 25 लाख छात्र इन परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे।
राजस्थान न्यूज़: अफेयर के शक में देवर ने भाभी पर चलाई गोलियां
5वीं बोर्ड: गणित परीक्षा से पहले 5 दिन की छुट्टी
शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय के पंजीयक नरेंद्र सोनी ने जानकारी दी कि प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन परीक्षा (5वीं बोर्ड) का आयोजन 7 अप्रैल से होगा।
- 7 अप्रैल – अंग्रेजी
- 8 अप्रैल – हिंदी
- 9 अप्रैल – पर्यावरण अध्ययन
- 10 से 14 अप्रैल – अवकाश (महावीर जयंती, महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, सामान्य अवकाश, रविवार, अंबेडकर जयंती)
- 15 अप्रैल – गणित
- 16 अप्रैल – तृतीय भाषा (संस्कृत, उर्दू, सिंधी)
अजमेर न्यूज: युवती ने किया सुसाइड, नोट में लिखा- 3 साल तक मेरे साथ संबंध बनाता रहा
8वीं बोर्ड परीक्षा 20 मार्च से
प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (8वीं बोर्ड) 20 मार्च से आयोजित की जाएगी।
- 20 मार्च – अंग्रेजी
- 22 मार्च – हिंदी
- 24 मार्च – विज्ञान
- 26 मार्च – सामाजिक विज्ञान
- 29 मार्च – गणित
- 30-31 मार्च – अवकाश (रविवार, ईद)
- 1 अप्रैल – तृतीय भाषा (संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी)
राजस्थान न्यूज़: गैस लीक से स्कूल की छात्राएं हुई बेहोश
शिक्षा विभाग ने परीक्षा संचालन को लेकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।