राजस्थान न्यूज़: राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) प्रारंभिक परीक्षा 2024 के दौरान एक परीक्षा केंद्र पर बड़ी अनियमितता सामने आई।
नवलगढ़ (झुंझुनूं) के बलवंतपुरा में स्थित परीक्षा केंद्र पर रविवार दोपहर 12 से 3 बजे तक हुई परीक्षा में उस समय हंगामा हो गया, जब परीक्षार्थियों ने देखा कि प्रश्न पत्र का लिफाफा पहले से खुला हुआ था। पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए 10 में से 9 परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया।
राजस्थान न्यूज़: वीडियो वायरल होने पर एसडीएम ने मांगी डॉक्टर से माफी
अभ्यर्थियों ने उठाए निष्पक्षता पर सवाल
परीक्षा केंद्र पर उपस्थित परीक्षार्थियों ने इस मामले को गंभीर बताते हुए जिला प्रशासन को लिखित शिकायत सौंपी। उन्होंने परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए इस मामले की गहन जांच और आवश्यक कार्रवाई की मांग की।
कैसे सामने आया मामला?
रूम नंबर 57 में परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने जब प्रश्न पत्र वितरण प्रक्रिया पर नजर डाली, तो पाया कि उसका बाहरी लिफाफा पहले से ही खुला हुआ था।
परीक्षा की गोपनीयता भंग होने की आशंका के चलते उन्होंने परीक्षा में बैठने से इंकार कर दिया और लिखित रूप में स्पष्टीकरण मांगा। हालांकि, परीक्षा केंद्र प्रशासन से कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर मामला तूल पकड़ गया।
राजस्थान न्यूज़: जली हुई अर्ध-नग्न महिला का शव मिला
परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि उन पर परीक्षा देने का दबाव बनाया गया। और नहीं देने पर कार्रवाई करने की धमकी भी दी गई। इसके बाद उन्होंने जिला कलक्टर रामावतार मीणा को शिकायत देकर मामले की जांच करने की मांग की। कलेक्टर ने एसडीएम को जांच करने के निर्देश दिए।
प्रशासन ने दी सफाई
नवलगढ़ के एसडीएम जयसिंह ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि प्रश्न पत्र के बॉक्स नियमानुसार दो परीक्षार्थियों की मौजूदगी में खोले गए थे। इन बॉक्स में 24-24 प्रश्न पत्रों के बैग थे।
जिन्हें क्लासरूम में खोला जाना था, लेकिन गलती से कंट्रोल रूम में ही खोल दिया गया और फिर वहां से कक्षाओं तक पहुंचाया गया। हालांकि, बाद में परीक्षा नियमानुसार संपन्न कराई गई।
राजस्थान न्यूज़: महारानी कॉलेज की छात्रा ने परिजनों को फोन कर किया सुसाइड