राजस्थान न्यूज: सदन में डोटासरा की टिप्पणी के बाद अध्यक्ष भावुक हो गए और बोले कि ऐसा व्यक्ति सदस्य बनने लायक नहीं।
इसके बाद डोटासरा की विधायकी पर सवाल उठने लगे और उनके निलंबन की अटकलें तेज हो गईं। अब डोटासरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सफाई दी है।
उन्होंने कहा कि “मैं चौथी बार MLA बना हूं। वसुंधरा राजे और कैलाश मेघवाल ने मुझे बेस्ट MLA का अवार्ड भी दिया है। 9 दिन हम भी बाहर रहे थे, लेकिन कैलाश मेघवाल ने बातों को मन में नहीं रखा। हमने वसुंधरा और कैलाश मेघवाल के लिए कैसे-कैसे नारे लगाए थे, उन्होंने हमें लोमड़ी और पता नहीं क्या-क्या कहा, फिर भी अगले दिन लड्डू खिलाने आ गए। मुद्दे की बात करने के लिए समय देते थे और सदन को अच्छे से चलाते थे।
और अब यह स्पीकर महोदय हैं, जो कह रहे हैं कि मैं सदन में आने लायक नहीं हूं। जिस कारण से उन्होंने मुझे निलंबित किया, उसी आधार पर वह खुद भी निलंबित हो चुके हैं। सीपी जोशी ने उन्हें निलंबित किया था, लेकिन उन्होंने खेद तक प्रकट नहीं किया। मैं तो तीन बार खेद प्रकट कर चुका हूं। अब क्या मेरी जान लोगे?”
स्पीकर के भावुक होने को लेकर डोटासरा ने कहा, “यह बात मेरे लिए भी हैरान करने वाली है। अगर उनके पास कोई ऑडियो या वीडियो है, जैसा कि उन्होंने कल सदन में कहा था, तो वह मुझे बताएं। जो कहेंगे, वह करने के लिए तैयार हूं।
लेकिन मिथ्या खबर के आधार पर चर्चा कराना, व्यवस्था देना और फिर भावुक हो जाना यह लोकतंत्र की अच्छी निशानी नहीं है। फिर भी, वह मेरे बड़े भाई हैं और मैं उनका छोटा हूं।”
डोटासरा द्वारा अध्यक्ष के लिए कही गई टिप्पणी
गोविंद सिंह डोटासरा ने स्पीकर की कुर्सी की ओर इशारा करते हुए कहा, “क्या सदन इसके बाप की जागीर है?”
इस पर श्रीचंद कृपलानी ने आपत्ति जताते हुए कहा, “आसन के लिए तो ऐसी भाषा मत बोलो।”
डोटासरा ने जवाब देते हुए कहा, “जो सम्मान के लायक होता है, उससे सम्मान से बात की जाती है, और जो सम्मान के लायक नहीं होता, उससे जूते से बात की जाती है। सदन किसी के बाप का नहीं है। क्या हम इसके पैर पकड़ें? क्या हम इसके गुलाम हैं?”
डोटासरा को अध्यक्ष का जवाब
अध्यक्ष बोले- ऐसा व्यक्ति (गोविंद सिंह डोटासरा) सदन का सदस्य बनने लायक नहीं है
कल सदन की गरिमा बनी रहे, इसलिए उसे स्थगित किया गया। यहां बैठकर एक दल का प्रदेश अध्यक्ष भाषण दे, उन शब्दों को मैं दोहरा नहीं सकता। मेरा अपमान नहीं हुआ है, इस आसन का अपमान हुआ है। आगे क्या होगा, यह सदस्य तय करेंगे, लेकिन ऐसा व्यक्ति सदन का सदस्य बनने के भी योग्य नहीं है….पूरी खबर पढ़ें
राजस्थान न्यूज: JDA की 8 नई योजनाएं, 1200 से ज्यादा प्लॉट आवंटित होंगे
राजस्थान न्यूज: शिक्षा मंत्री बोले- डोटासरा के लिए गीता का महत्व नहीं