Wednesday, February 26, 2025
Homeराजस्थानराजस्थान न्यूज: JDA की 8 नई योजनाएं, 1200 से ज्यादा प्लॉट आवंटित...

राजस्थान न्यूज: JDA की 8 नई योजनाएं, 1200 से ज्यादा प्लॉट आवंटित होंगे

राजस्थान न्यूज: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) शहर में आठ नई आवासीय योजनाएं और तीन वेयरहाउस स्कीम लॉन्च करने जा रहा है।

इनमें से चार योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च में शुरू होगी, जिनके तहत 1,200 से अधिक प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे। सभी प्लॉट्स का आवंटन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।

राजस्थान न्यूज: शिक्षा मंत्री बोले- डोटासरा के लिए गीता का महत्व नहीं

चार प्रमुख आवासीय योजनाएं:

  1. रामपुरा डाबड़ी (सीकर रोड)
    • जोन-12 में प्रस्तावित इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 95, निम्न आय वर्ग (LIG) के लिए 88 और सामान्य श्रेणी के लिए 174 प्लॉट आरक्षित हैं।
    • ग्रुप हाउसिंग, फ्लैट्स, रिसॉर्ट, कमर्शियल और रिटेल स्पेस के लिए भी प्लॉट निर्धारित किए गए हैं।
    • 100 और 160 फीट चौड़ी सड़कें प्रस्तावित हैं, साथ ही 1.25 हेक्टेयर भूमि स्कूल और खेल के मैदान के लिए आरक्षित की गई है।

राजस्थान न्यूज: रिटायर्ड सहायक वनपाल ने किया सुसाइड

  1. चाकसू (टोंक रोड के पास)
    • 200 फीट चौड़ी सड़क के नजदीक स्थित इस योजना में उच्च आय वर्ग के 48, मध्यम आय वर्ग (A) के 90, मध्यम आय वर्ग (B) के 12, EWS के 44 और LIG के 107 प्लॉट शामिल हैं।
    • ग्रुप हाउसिंग के 3, फ्लैट्स के 3 और कमर्शियल उपयोग के 64 प्लॉट प्रस्तावित हैं।
    • जमीन की आरक्षित दर 25,000 से 30,000 रुपए प्रति वर्गमीटर रहने की संभावना है।

राजस्थान न्यूज: विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

  1. बस्सी आवासीय योजना
    • खसरा नंबर 1629, 1630 और 1631 में फैली इस योजना में 233 प्लॉट हैं।
    • इसमें EWS के 131, LIG के 36 और MIG-A के 66 प्लॉट होंगे।
    • योजना का रजिस्ट्रेशन RERA में हो चुका है, और आरक्षित दर 14,000 रुपए प्रति वर्गमीटर तय की गई है।
  2. निवारू-लालचंदपुरा रोड योजना
    • जोन-12 के अंतर्गत खसरा नंबर 37, 38, 72 और 105 पर यह योजना प्रस्तावित है।
    • इसमें 157 प्लॉट होंगे, जिनमें EWS के 39, LIG के 70, MIG-A के 25 और MIG-B के 23 प्लॉट शामिल हैं।
    • RERA में पंजीकरण पूरा हो चुका है, और आरक्षित दर 13,000 रुपए प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई है।

राजस्थान न्यूज: शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार ट्रक के नीचे दबे

इसके अतिरिक्त, अजमेर रोड (जयरामपुरा), कालवाड़ रोड (रोजड़ा), आमेर (राजावास) और आगरा रोड (बगराना) में भी आवासीय योजनाएं प्रस्तावित हैं।

JDA जल्द ही इन योजनाओं के लिए विस्तृत आवेदन प्रक्रिया और शर्तें जारी करेगा। इच्छुक आवेदक आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!