सीकर न्यूज़: पुलिस ने शनिवार को सेना के एक जवान और उसके साथी को बड़ी लूट की वारदात में गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला?
सीकर के कृष्णा मैस इलाके में रहने वाले सुनील कुमार (प्राइवेट कर्मचारी) 12 फरवरी की सुबह बाइक से निकले थे। जैसे ही वे पिपराली रोड स्थित एक गली में पहुंचे, वहां पहले से खड़े तीन युवकों ने उन पर हमला कर दिया।
बदमाशों ने हेलमेट से सिर पर वार किया, जिससे सुनील गिर पड़े। इसके बाद आरोपी उनके बैग से 5.80 लाख रुपये और जरूरी दस्तावेज लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने ऐसे सुलझाया केस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और जवान नंदू सिंह को रींगस से पकड़ा गया।
राजस्थान न्यूज़: 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी
नंदू सिंह आठ साल से सेना में कार्यरत था और बीकानेर में पोस्टेड था। पूछताछ में उसने अपने साथी रविंद्र उर्फ बिट्टू का नाम बताया।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
जांच में सामने आया कि जवान नंदू सिंह पर पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि बिट्टू नौ मामलों में वांछित था। वह जयपुर और सीकर में लूट और फिरौती के मामलों में फरार चल रहा था। फिलहाल, पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है।
राजस्थान न्यूज़: अफेयर के शक में देवर ने भाभी पर चलाई गोलियां