सीकर न्यूज़: जिले में एक 17 साल की नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है। दो दिन पहले स्कूल के लिए निकली लड़की अब तक घर नहीं लौटी, जिससे परिवार बेहद परेशान है।
अजमेर न्यूज़: रेप-ब्लैकमेल के आरोपियों को फांसी देने की मांग, बिजयनगर बंद
परिजनों के अनुसार, 20 फरवरी को नाबालिग रोज़ की तरह बस से स्कूल के लिए रवाना हुई थी और स्कूल गेट के पास बस से उतरी थी। इसी दौरान क्लास टीचर को एक फोन आया, जिसमें बताया गया कि वह उस दिन स्कूल नहीं आएगी, बल्कि मौसी के घर जा रही है।
अजमेर न्यूज़: ब्यावर रेप केस में बच्चियों ने बताया सच, आरोपियों ने किया इनकार
जब परिवार को उसकी स्कूल न पहुंचने की जानकारी मिली, तो उन्होंने अपने स्तर पर खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार, उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में एक युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और लड़की की तलाश जारी है।
अजमेर न्यूज़: बच्चियों के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों को वकीलों ने पीटा