सीकर न्यूज: खाटूश्याम बाबा का लक्खी मेला शुक्रवार से शुरू होगा, जो 12 दिनों तक चलेगा, और मुख्य मेला 10-11 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
विशेष सेवा-पूजा के चलते गुरुवार रात 10 बजे से मंदिर के पट बंद कर दिए गए, जो आज (शुक्रवार) शाम 5 बजे खुलेंगे।
इस बार मंदिर परिसर को वैष्णो देवी और शीश दान की थीम पर भव्य रूप से सजाया गया है। मुख्य प्रवेश द्वार पर बर्बरीक को भगवान कृष्ण के चरणों में अपना शीश अर्पित करते हुए दर्शाया गया है। वहीं, मंदिर के भीतर वैष्णो देवी की पवित्र गुफा की झलक देते हुए लाल वस्त्रों में लिपटे नारियल और घंटियों की आकर्षक सजावट की गई है, जो श्रद्धालुओं को एक दिव्य अनुभूति कराएगी।
रींगस से पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को 35 किमी की दूरी तय करनी होगी, जो पिछले साल 28 किमी थी, क्योंकि भीड़ नियंत्रण के लिए चारण मेला मैदान में 6 ब्लॉक के जिगजैग मार्ग बनाए गए हैं।
राजस्थान न्यूज: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के सामने पदाधिकारियों ने एक-दूसरे पर थप्पड़ बरसाए, VIDEO
मेला प्रभारी एवं एसडीएम मोनिका सामोर ने बताया कि सुरक्षा और सुगम दर्शन के लिए नए प्रबंध किए गए हैं, जिनमें आधुनिक सुविधाओं के साथ भीड़ प्रबंधन पर जोर दिया गया है।
दर्शन मार्ग में 14 लाइनें रहेंगी, और रींगस से आने वाले भक्तों को टीन शेड से ढके अस्थायी जिगजैग से गुजरना होगा। दांता रोड के भक्त लाला मांगीराम धर्मशाला के पास से प्रवेश करेंगे और लखदातार मैदान से मुख्य मेला क्षेत्र तक पहुंचेंगे।
राजस्थान न्यूज: जयपुर में जेसीबी खुदाई के दौरान गैस पाइपलाइन फटी, ट्रैफिक रोका
सामान्य दिनों में 4 लाइनें खुली रहेंगी, जबकि अधिक भीड़ होने पर सभी 14 लाइनें सक्रिय की जाएंगी। दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए विशेष लाइन बनाई गई है, जहां से व्हीलचेयर की सुविधा के साथ दर्शन कराए जाएंगे।
वीआईपी दर्शन पर रोक रहेगी, केवल सरकारी प्रोटोकॉल वाले विशेष व्यक्तियों को छूट दी गई है। 27 फरवरी की रात 10 बजे से 28 फरवरी की शाम 5 बजे तक मंदिर में आम भक्तों के लिए दर्शन बंद रहेंगे, और 28 फरवरी को बाबा का तिलक व विशेष पूजा की जाएगी।