अजमेर न्यूज: ब्यावर के बिजयनगर में हुए रेप और ब्लैकमेल के गंभीर मामले में पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद मंगलवार को चारों आरोपियों को अजमेर की पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया।
अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। बिजयनगर थाना प्रभारी करण सिंह की अगुवाई में आरोपियों को कोर्ट लाया गया, जहां सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
अजमेर न्यूज: रेप-ब्लैकमेल-धर्मांतरण मामले में पूर्व पार्षद गिरफ्तार, कई इलाके बंद
इस बीच, पीड़िताओं को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सर्व समाज ने मसूदा में बाजार बंद रखा। स्थानीय लोगों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
अब तक इस मामले में कुल 8 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिनमें 3 नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है। मुख्य आरोपियों में लुकमान उर्फ सोहेब (20), सोहेल मंसूरी (19), रिहान मोहम्मद (20) और अफराज (18) शामिल हैं, जिन्हें 5 दिन की पुलिस हिरासत के बाद कोर्ट में पेश किया गया और फिर जेल भेज दिया गया।
अजमेर न्यूज़: रेप-ब्लैकमेल के आरोपियों को फांसी देने की मांग, बिजयनगर बंद
इस अमानवीय घटना का खुलासा एक प्राइवेट स्कूल की छात्रा ने किया, जो 15 फरवरी को हिम्मत जुटाकर बिजयनगर पुलिस थाने पहुंची और एक युवक पर रेप करने के बाद अश्लील वीडियो व फोटो के जरिए ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद एक और छात्रा ने पुलिस को अपनी आपबीती बताई। फिर तीन अन्य बच्चियों के पिता ने भी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई….पूरी खबर पढ़ें
अजमेर न्यूज़: बच्चियों को ब्लैकमेल कर किया देह शोषण और धर्म परिवर्तन का डाला दबाव
पीड़ित छात्राओं से बातचीत
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने पहले उसकी सहेली को डरा-धमकाकर उसका नंबर लिया और फिर उसे भी डराने धमकाने लगा। इसके बाद आरोपी ने अन्य लड़कियों के नंबर भी मांगने शुरू कर दिए। जब पीड़िता ने इनकार किया, तो उसने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
आरोपी ने एक बार उसे एक रेस्टोरेंट में बुलाया, जहां उसने पीड़िता के साथ गलत हरकत की और उसकी वीडियो व फोटो बना ली। इसके बाद वह इनका इस्तेमाल कर उसे ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने उसे पैसों का लालच दिया और कहा कि वह उससे पैसे ले सकती है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी चाहता था कि वह नशे की लत में पड़ जाए और उसे सिगरेट पीने के लिए मजबूर करता… पूरी खबर पढ़ें
अजमेर न्यूज़: जिस कैफे में बच्चियों से हैवानियत हुई, उसे प्रशासन ने किया सील