राजस्थान न्यूज: जयपुर के प्रताप नगर में हैवानियत की हदें पार करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है जिसमें एक 7 साल की बच्ची से रेप कर उसकी तौलिए से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
राजस्थान न्यूज: भतीजी से छेड़छाड़ करने पर पत्नी ने टोका, रॉड से फोड़ा सिर
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को 6:00 के करीब प्रताप नगर थाना पुलिस को एक 7 वर्षीय बच्ची के गुमशुदा होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस की टीम में बच्ची की तलाश में जुट गई।
जब टीम बच्ची के किराए के मकान में पहुंची तो उसकी छत पर ही बच्ची का शव मिला। पुलिस ने तुरंत एफएसएल टीम को सूचना दी जिन्होंने आकर घटनास्थल से सबूत जुटाए। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। आज (मंगलवार) महात्मा गांधी मेडिकल बोर्ड में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
घटना की सूचना पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम कुंवर राष्ट्रदीप सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
राजस्थान में इंग्लिश मीडियम स्कूल बंद करने पर मंत्री ने किया स्पष्टीकरण
पुलिस की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने परिजनों और आसपास के पड़ोसियों से पूछताछ करनी शुरू की। साथ ही इलाके की सीसीटीवी फुटेज भी निकाली गई।
पूछताछ के दौरान पुलिस को एक 25 वर्षीय शख्स पर शक हुआ। उसके साथ बच्ची के पिता ढाबे पर काम करते हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि बच्ची के माता-पिता काम के चलते घर से बाहर गए थे। आरोपी शाम 4:00 बजे घर में घुस आया और बच्ची के साथ रेप किया।
आरोपी ने बच्ची के चिल्लाने पर तौलिए से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और छत पर शव को छिपाकर वहां से फरार हो गया।
अजमेर न्यूज़: रेप-ब्लैकमेल-धर्मांतरण केस में 4 आरोपियों को भेजा जेल
आरोपी से अभी पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है