राजस्थान न्यूज़: एक विवाहिता की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर उसके शव को भूसे के ढेर में जला दिया।
यह घटना धौलपुर के सैंपऊ क्षेत्र के नुनहेरा गांव की है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
सीकर न्यूज़: नाबालिग से गैंगरेप करने वाले चचेरे भाई
आगरा (उत्तर प्रदेश) के घुसियाना गांव निवासी भगवान दास ने बताया कि उनकी बेटी नीरज की शादी पांच साल पहले नुनहेरा निवासी कमल किशोर से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था।
उन्होंने बताया कि उनकी दो बेटियों की शादी एक ही परिवार में हुई थी। बड़ी बेटी प्रीति की शादी मनीष से और छोटी बेटी नीरज की शादी कमल किशोर से हुई थी।
पिता – बेटी का गुरुवार को फोन आया था, बोली थी कि पापा मेरी जान को यहां खतरा है।
जब पिता बेटी को लेने ससुराल पहुंचे, तो उसका जला हुआ शव भूसे के ढेर में मिला।
मृतका के भाई ने बताया कि उसका जीजा कमल गांव के बाहर खेत में बने मकान में रहता था, जबकि बड़ी बहन प्रीति गांव के ही एक अन्य मकान में रहती थी। ससुराल पक्ष के लोगों ने बहन को उसी खेत वाले मकान में मारकर भूसे के ढेर में जला दिया।
अजमेर न्यूज़: जिस कैफे में बच्चियों से हैवानियत हुई, उसे प्रशासन ने किया सील
बड़ी बहन प्रीति ने बताया कि ससुराल वाले दहेज के लिए अक्सर मारपीट करते थे। नीरज की हत्या के बाद वे उसे भी मारने आए थे, लेकिन उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया, जिससे उसकी जान बच गई। इसके बाद आरोपी कमरे को बाहर से बंद कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस का कहना है कि वारदात के बाद से आरोपी फरार हैं। पीड़ित परिवार की शिकायत पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है, और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
अजमेर न्यूज़: एससी-एसटी एक्ट में दर्ज कराया केस, 11 गिरफ्तार