राजस्थान न्यूज़ः एक निजी स्कूल में छात्रों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। यह किसी टीचर ने नहीं बल्कि स्कूल प्रिंसिपल के पति ने किया, जिसमें एक छात्र के अंगूठे में फ्रैक्चर आ गया।
राजस्थान न्यूज़: सोशल मीडिया पर एक्टिव बच्चों की कस्टडी मां को, दादा-दादी की लापरवाही मानी
सूत्रों के मुताबिक – आदर्श इंग्लिश एकेडमी स्कूल (झुंझुनू) की छठवीं कक्षा में कुछ छात्र मारवाड़ी भाषा में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान संस्था प्रधान का पति जितेंद्र वहां पहुंच गया। उसने तीन-चार छात्रों को जमकर पीटा, साथ ही उनको टॉर्चर करने के लिए मुर्गा बनाकर चक्कर लगवाए।
जब एक छात्रा के परिजन स्कूल में शिकायत करने गए तो प्रिंसिपल ऑफिस में जितेंद्र कुर्सी लगाए बैठा था। वहां कृष्णा सैनी जो स्कूल की प्रिंसिपल हैं, आईं तब उसका पति उठकर बाहर चला गया।
राजस्थान न्यूज़: खेल रहे मासूम पर 5 कुत्तों ने किया हमला, पिता ने बचाया
जब जांच-पड़ताल की गई तो पता चला कि जितेंद्र स्कूल में किसी भी पद पर कार्यरत नहीं है। उसने बस प्रिंसिपल के पति होने का फायदा उठाकर बच्चों को टॉर्चर किया।
छात्र के परिजनों ने बताया कि वह रोता हुआ घर पहुंचा। इसके बाद उसके शरीर पर लगी चोटें देखकर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने फ्रैक्चर अंगूठे का इलाज किया। वहीं, संस्था प्रधान का कहना है कि हमने परिजनों से माफी मांग ली है। आगे से स्टाफ ध्यान रखेगा।
राजस्थान न्यूज़: जालौर में जिंदा जला डॉक्टर, पुलिस कर रही जांच