राजस्थान न्यूज़: बालोतरा के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की जान चली गई, जबकि आठ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह हादसा रात करीब 8 बजे मेगा हाईवे पर हुआ, जब एक अल्टो कार और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई।
राजस्थान न्यूज़: निजी स्कूल में प्रिंसिपल के पति ने किया बच्चों को टॉर्चर
गांव लौटते समय हुआ हादसा
पायला गांव निवासी अशोक सोनी अपने परिवार के साथ सिणधरी से सामान लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो और उनकी अल्टो कार की ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों वाहनों में सवार 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
राजस्थान न्यूज़: सोशल मीडिया पर एक्टिव बच्चों की कस्टडी मां को, दादा-दादी की लापरवाही मानी
इलाज के दौरान पांच ने तोड़ा दम
स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को सिणधरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने अल्टो कार सवार अशोक सोनी, उनके बेटे, बहू और दो पोते-पोतियों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया।
राजस्थान न्यूज़: जालौर में जिंदा जला डॉक्टर, पुलिस कर रही जांच
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया।