राजस्थान न्यूज: सरकार में जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी के छोटे बेटे प्रद्युम्न खराड़ी(23) की SUV रविवार सुबह हादसे का शिकार हो गई।
बताया जा रहा है कि एक कुत्ता अचानक गाड़ी के सामने आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी।
सूत्रों के मुताबिक, घटना उदयपुर के कोटड़ा मार्ग पर सुबह करीब 9 बजे हुई। ग्रामीणों ने तेज धमाके की आवाज सुनी और तुरंत घटनास्थल की ओर भागे। जब उन्होंने गाड़ी को गड्ढे में गिरा देखा तो तुरंत बचाव कार्य में जुट गए।
प्रद्युम्न बेहोशी की हालत में कार के अंदर फंसे हुए था। ग्रामीणों ने शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
राजस्थान न्यूज़: अफेयर के शक में देवर ने भाभी पर चलाई गोलियां
हादसे की जानकारी मिलती ही मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने डूंगरपुर पंचायत का अपना निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिया और उदयपुर लौट आए।
घायल प्रद्युम्न को प्राथमिक इलाज के बाद कोटड़ा से उदयपुर के MB हॉस्पिटल रेफर किया गया। उसके सीने में अंदरूनी चोटें आई हैं, लेकिन स्थिति फिलहाल स्थिर है। डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी निगरानी कर रही है।
अजमेर न्यूज़: बच्ची के अपहरण की सूचना पर जिलेभर में नाकाबंदी