राजस्थान न्यूज़: कुत्तों के हमले की घटनाएँ सामने आई हैं, जिनमें दो विदेशी युवतियों को गंभीर चोटें आईं।
इन हमलों में एक युवती को कुत्ते ने उसके पैर की पिंडली में काटा, जबकि दूसरी को घुटने में गंभीर जख्म हुआ। स्थानीय लोगों की तत्परता से दोनों युवतियों को तुरंत राहत मिली और अस्पताल में उनका इलाज किया गया।
राजस्थान न्यूज़: राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष को फंदे से लटकाया
पहली घटना सुबह करीब 9 बजे पचेटिया हिल्स क्षेत्र में घटी, जहां एक विदेशी महिला घूमा रही थी। अचानक एक कुत्ता उस पर झपट पड़ा और उसकी पिंडली में गहरे जख्म दे दिए। दर्द से कराहती युवती की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और कुत्ते को भगाया, तत्पश्चात युवती को अस्पताल ले जाया गया।
दूसरी घटना तूरजी का झालरा इलाके की है, जहां एक इजराइली पर्यटक पर कुत्ते ने सुबह के समय हमला किया। कुत्ते ने उसकी घुटने में काट लिया, जिससे युवती दर्द से तड़प उठी। स्थानीय लोगों ने उसे जल्दी से बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें घायल युवती दर्द से कराह रही थी।
राजस्थान न्यूज़: निजी स्कूल में प्रिंसिपल के पति ने किया बच्चों को टॉर्चर
लाइलाज बीमारी रेबीज का खतरा
कुत्तों के हमले से होने वाली प्रमुख बीमारी रेबीज है, जो संक्रमित कुत्तों या अन्य पशुओं के काटने से मनुष्य में फैल सकती है।
यह बीमारी गंभीर होती है और एक बार फैलने के बाद इसका इलाज नहीं हो सकता। इस बीमारी के 95% मामलों में जिम्मेदार कुत्ते होते हैं। हर साल भारत में लगभग 20,000 से ज्यादा लोग इस गंभीर बीमारी से मारे जाते हैं।
राजस्थान न्यूज़: सोशल मीडिया पर एक्टिव बच्चों की कस्टडी मां को, दादा-दादी की लापरवाही मानी