राजस्थान न्यूज़: उदयपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां मदार गांव के सार्वजनिक श्मशान घाट में एक युवती की जलती हुई लाश मिली।
इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो मृतका का 35 वर्षीय बॉयफ्रेंड निकला।
राजस्थान न्यूज़: मंत्री के बेटे की SUV गहरी खाई में गिरी

आरोपी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
गिरफ्तार आरोपी विनोद कुमार टांक (निवासी बडगांव, उदयपुर) ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसने अपनी 27 वर्षीय प्रेमिका आरती (निवासी दिल्ली) की हत्या की थी। विनोद के अनुसार, आरती उस पर शादी करने और रुपये देने का दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
कैसे हुआ खुलासा?
11 फरवरी की रात को श्मशान घाट में जलती हुई लाश देखकर ग्रामीणों ने तुरंत बड़गांव थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि शव बिना लकड़ियों के जल रहा था और आसपास कोई ज्वलनशील पदार्थ भी नहीं मिला। शव के पैरों में चांदी की बिछिया देखकर अनुमान लगाया गया कि वह युवती विवाहित हो सकती है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया, जिन्होंने अहम सुराग जुटाए। साथ ही, पुलिस ने आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट की जानकारी मांगी, ताकि मृतका की पहचान हो सके।
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
जांच के दौरान पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध लग्जरी कार नजर आई। कार के नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया गया, जो विनोद कुमार टांक निकला। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपराध कबूल कर लिया।
राजस्थान न्यूज़: अफेयर के शक में देवर ने भाभी पर चलाई गोलियां
हत्या और शव जलाने की साजिश
विनोद ने पुलिस को बताया कि 11 फरवरी को वह दिल्ली में आरती के फ्लैट पर गया था, जहां उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद, वह शव को उदयपुर लाया और श्मशान घाट में पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की, ताकि सबूत मिटाए जा सकें।
राजस्थान न्यूज़: खाटूश्यामजी को युवती ने लिखा पत्र- बाबा मैं रोहन को अपनी जिंदगी