सीकर न्यूज: दादिया क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सोमवार दोपहर लूट की कोशिश नाकाम कर दी गई।
हथियारबंद दो बदमाश बैंक में घुसे, लेकिन सतर्कता के चलते वे सफल नहीं हो सके। पुलिस ने दोनों आरोपियों को तुरंत हिरासत में ले लिया।
राजस्थान न्यूज: भतीजी से छेड़छाड़ करने पर पत्नी ने टोका, रॉड से फोड़ा सिर
जानकारी के मुताबिक, दो युवक करीब 12 बजे बैंक में लोन संबंधी जानकारी लेने पहुंचे। उनमें से एक मैनेजर से बातचीत में उलझा रहा, जबकि दूसरा नजदीक खड़ा रहा। अचानक एक युवक ने पिस्टल निकालकर मैनेजर को धमकाया और कैश काउंटर की ओर बढ़ा।
राजस्थान में इंग्लिश मीडियम स्कूल बंद करने पर मंत्री ने किया स्पष्टीकरण
इसी दौरान बैंक में मौजूद एक आर्मी जवान ने स्थिति भांप ली और तुरंत मुख्य द्वार बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस के अनुसार, सोमवार दोपहर सूचना मिली कि मैन बस स्टैंड पर स्थित पीएनबी शाखा में दो संदिग्ध लुटेरे घुस चुके हैं। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकड़ लिया।
फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है। घटना के बाद बैंक के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।