Saturday, March 1, 2025
Homeक्राइमअजमेर बंद: ई-रिक्शा ड्राइवर से मारपीट, दरगाह गली में खुली रहीं दुकानें

अजमेर बंद: ई-रिक्शा ड्राइवर से मारपीट, दरगाह गली में खुली रहीं दुकानें

अजमेर न्यूज: ब्यावर में रेप, ब्लैकमेल और जबरन धर्मांतरण के मामले को लेकर आज सर्व समाज ने अजमेर बंद का आह्वान किया।

सामाजिक संगठनों के लोग हाथों में डंडे लेकर सड़कों पर उतरे और गली-गली जाकर दुकानों को बंद करवाया। साथ ही, ई-रिक्शा समेत अन्य वाहनों को भी रोकने का प्रयास किया गया।

अजमेर न्यूज़: रेप-ब्लैकमेल-धर्मांतरण केस में 4 आरोपियों को भेजा जेल

1 मार्च को सुबह करीब 11:00 बजे गांधी भवन में सर्व समाज के लोग एकत्रित हुए, जिसके बाद उन्होंने कलेक्टर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

अजमेर न्यूज: रेप-ब्लैकमेल-धर्मांतरण मामले में पूर्व पार्षद गिरफ्तार, कई इलाके बंद

फोटो पर क्लिक करें

बंद के दौरान कई ई-रिक्शा चालकों को रोका गया, कुछ के टायरों की हवा निकाल दी गई। एक स्थान पर तो स्थिति इतनी बिगड़ गई कि ई-रिक्शा चालक और प्रदर्शनकारियों के बीच बहस हो गई, जो हाथापाई तक पहुंच गई, यहां तक कि रिक्शा चालक को थप्पड़ भी मारे गए।

अजमेर न्यूज़: रिश्वत लेते इंजीनियर गिरफ्तार, चचेरा भाई रकम लेकर फरार

वहीं, दरगाह इलाके में कुछ दुकानें खुली मिलीं, जिन्हें प्रदर्शनकारियों ने अपील कर बंद करवाया। इस बंद को व्यापारिक संगठन, जिला बार एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों ने समर्थन दिया है।

जिन स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षा चल रही है, उन्हें इस बंद से बाहर रखा गया है। इसके अलावा, अन्य जरूरी सेवाएं जैसे अस्पताल, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी भी खुली रहेंगी।

क्या है मामला

इस अमानवीय घटना का खुलासा एक प्राइवेट स्कूल की छात्रा ने किया, जो 15 फरवरी को हिम्मत जुटाकर बिजयनगर पुलिस थाने पहुंची और एक युवक पर रेप करने के बाद अश्लील वीडियो व फोटो के जरिए ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद एक और छात्रा ने पुलिस को अपनी आपबीती बताई। फिर तीन अन्य बच्चियों के पिता ने भी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई…पूरी खबर पढ़ें

अजमेर न्यूज़: ब्यावर रेप केस में बच्चियों ने बताया सच, आरोपियों ने किया इनकार

कैसे बनाते थे मासूम बच्चियों को शिकार

इस मामले के बाद यह खुलासा हुआ कि ये आरोपी दिन-रात शहर और गांव की गलियों में सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते थे। जहां ये मासूम लड़कियों को सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर या उनसे मुलाकात कर दोस्ती करते। अपने प्यार के जाल में फंसाना शुरू करते और उन्हें छोटे-मोटे गिफ्ट देकर लुभाते थे। लड़कियों के माता-पिता का भी यही कहना है कि आरोपियों ने उनकी बेटियों को मोबाइल दिया था, जिससे वे उनसे बातचीत करते थे…पूरी खबर पढ़ें

अजमेर न्यूज़: बच्चियों के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों को वकीलों ने पीटा

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!