राजस्थान न्यूज: जयपुर के कानोता इलाके में 35 वर्षीय महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी, जो पीड़िता का परिचित और सहकर्मी है, उसके इकट्ठे किए गए पैसे लेकर फरार हो गया। पीड़िता ने कानोता थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
राजस्थान न्यूज: स्कॉर्पियो की टक्कर से चार युवकों की मौत
पीड़िता के अनुसार, उसकी मुलाकात हेमराज नामक व्यक्ति से हुई थी। दोनों लोन एजेंट के रूप में काम करते थे, जिससे बातचीत के दौरान उनके बीच विश्वास का संबंध बन गया। इसी का फायदा उठाकर हेमराज ने कई ग्राहकों को लोन दिलाने के बहाने महिला से पैसे मंगवाए और अपने पास रख लिए।
राजस्थान न्यूज: टोल मांगने पर तलवार लेकर पहुंचे बदमाश, डरकर भागे कर्मचारी
जब पीड़िता ने रुपयों का हिसाब मांगा, तो हेमराज ने उसे मिलने बुलाया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। कुछ समय बाद उसने पीड़िता के फोन कॉल उठाने बंद कर दिए। बाद में महिला को पता चला कि वह ग्राहकों के पैसे लेकर फरार हो चुका है।
राजस्थान न्यूज: बीकानेर में रेलवे कर्मचारी निकला पाकिस्तानी जासूस
इसके बाद, पीड़िता ने पुलिस से मदद मांगी और कानोता थाने में हेमराज के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।