राजस्थान न्यूज: कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में चोरी की एक वारदात सामने आई है, जहां एक चोर ने एल्युमिनियम फैब्रिकेशन की दुकान को निशाना बनाया।
यह घटना देर रात करीब 3 बजे हुई, जब चोर दुकान के बाहर लगे कूलर को तोड़कर भीतर दाखिल हुआ। अंदर घुसने के बाद वह करीब आधे घंटे तक दुकान के ऑफिस में रहा और गल्ले में रखे 25 हजार रुपये समेत भगवान के मंदिर में रखा चांदी का सिक्का चोरी कर फरार हो गया। चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें चोर साफ दिखाई दे रहा है। खास बात यह रही कि चोरी से पहले उसने मंदिर में जाकर माचिस जलाकर कुछ देखा और फिर हाथ जोड़कर प्रार्थना भी की।
दुकान मालिक अजय ने इस घटना की शिकायत बोरखेड़ा थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अजमेर न्यूज: नशीला पदार्थ देकर महिला ट्यूशन टीचर ने 6 महीने तक छात्र का शोषण किया
राजस्थान न्यूज: नग्न अवस्था में मिला एलडीसी का शव, लव अफेयर का शक
राजस्थान न्यूज: सांगानेर में कांस्टेबल ने किया प्रेग्नेंट महिला से रेप