राजस्थान न्यूज: राजसमंद जिले के चारभुजा क्षेत्र के कसार गांव में होली के मौके पर पारंपरिक गेर नृत्य के दौरान सेवंत्री के सरपंच विकास दवे (52) की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
घटना गुरुवार देर रात करीब 12:35 बजे हुई, जब वे ग्रामीणों के साथ जोश और उत्साह के साथ नृत्य कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सरपंच पूरी तरह स्वस्थ थे और डांस के दौरान खूब हंस-बोल रहे थे। उन्होंने बिना किसी परेशानी के दो राउंड पूरे किए, लेकिन जैसे ही तीसरा राउंड शुरू हुआ, वे अचानक सिर के बल गिर पड़े और बेहोश हो गए।

वहां मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें पानी पिलाने और होश में लाने की कोशिश की। एक रिटायर्ड कंपाउंडर ने सीपीआर देकर उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद, उन्हें चारभुजा के अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए राजसमंद अस्पताल रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विकास दवे पिछले 10 वर्षों से सेवंत्री के सरपंच थे और कसार गांव के ही मूल निवासी थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।
राजस्थान न्यूज: रंग लगाने से इनकार करने पर छात्र की बेरहमी से हत्या, VIDEO
राजस्थान न्यूज: युवती की गला दबाकर हत्या, शव मिला पड़ोसी की छत पर
राजस्थान न्यूज: विधायक के बेटे पर भीलवाड़ा के युवक की हत्या का आरोप