राजस्थान न्यूज: बूंदी के सदर क्षेत्र में स्थित एक होटल में मामूली विवाद जानलेवा साबित हुआ। कोटा से अपने दोस्तों के साथ खाने आए एक युवक की होटल कर्मचारियों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
घटना रविवार देर रात करीब 1 बजे वेलकम रेस्टोरेंट में हुई, जहां 800 रुपए के बिल को लेकर बहस छिड़ गई।
जानकारी के अनुसार, कोटा के उद्योग नगर क्षेत्र के में रहने वाले चार दोस्त हरगुन सिंह, रणजीत सिंह, ललित और नितिन खटीक रात को बूंदी के इस रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे।
खाते वक्त तो सब कुछ ठीक था, लेकिन जब बिल चुकाने की बारी आई, तो होटल स्टाफ और युवकों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि होटल के 8-10 कर्मचारी हॉकी और बेसबॉल लेकर आ गए और चारों दोस्तों पर हमला कर दिया।
हमले में नितिन खटीक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दोस्त तुरंत उसे लेकर कोटा पहुंचे, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सोमवार सुबह एमबीएस अस्पताल की मॉर्च्यूरी के बाहर नितिन के परिवार और रिश्तेदारों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी, मुआवजा और होटल को सीज करने की मांग की।
कांग्रेस नेता विजय सिंह राजू ने बताया कि तहसीलदार बलबीर सिंह ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक मदद दिलाने और होटल को सीज करने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने फिलहाल चार आरोपियों को हिरासत में लिया है और अन्य की तलाश जारी है।
राजस्थान न्यूज: सांगानेर में कांस्टेबल ने किया प्रेग्नेंट महिला से रेप
राजस्थान न्यूज: रोहित गोदारा से सुरक्षा के लिए पुलिस ने व्यापारी को भेजा 76 लाख का बिल
राजस्थान न्यूज: तालाब में मिला महिला का शव, पहचान में जुटी पुलिस