सीकर न्यूज: बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों की भारी भीड़ के बीच बाबा श्याम का भव्य नगर भ्रमण निकाला गया, जिसमें 125 किलो चांदी से बने रथ पर विराजमान होकर लखदातार ने भक्तों को दर्शन दिए।
बाबा का दिव्य श्रृंगार थाईलैंड, न्यूजीलैंड और हॉलैंड से मंगाए गए विशेष फूलों से किया गया, जिससे पूरा मंदिर परिसर सुगंधित हो उठा।
नगर भ्रमण का शुभारंभ और मार्ग
नगर भ्रमण की शुरुआत प्राचीन श्याम कुंड से हुई, जो अस्पताल चौराहा, पुराना बस स्टैंड होते हुए कबूतर चौक पर समाप्त हुआ। इस दौरान श्रद्धालु रथ को स्पर्श करने के लिए आतुर दिखे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आगमन और सुरक्षा व्यवस्था
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दोपहर 2:40 बजे खाटूश्यामजी मंदिर पहुंचेंगे। वे जयपुर से दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा जालुंड हेलीपैड पर उतरेंगे और वहां से कार द्वारा मंदिर आएंगे। उनकी सुरक्षा को लेकर एजेंसियों ने विशेष तैयारियां की हैं।
मेटल डिटेक्टर और सीसीटीवी कैमरों से कड़ी निगरानी
सुरक्षा को देखते हुए पहली बार मंदिर परिसर की 14 लाइनों में मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं, जिससे बाबा की मूर्ति से 50 मीटर पहले हर भक्त की जांच की जाएगी। मेले की निगरानी 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से की जा रही है।
इस बार 14 विशेष लाइनें बनाई गई हैं, जिससे भक्तों को आसानी से दर्शन का अवसर मिल सके। रींगस से खाटू तक भक्तों के लिए कारपेट बिछाया गया है, ताकि वे आरामदायक तरीके से यात्रा कर सकें। श्रद्धालुओं को खाटू धाम पहुंचने के बाद भी करीब 8 किलोमीटर का सफर तय करना होगा।
भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम
मेला प्रभारी एवं एसडीएम मोनिका सामोर ने बताया कि इस बार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 9 ब्लॉक बनाए गए हैं, जबकि पिछली बार केवल 7 ब्लॉक थे। वीआईपी दर्शन की कोई विशेष सुविधा नहीं होगी, केवल सरकारी प्रोटोकॉल से जुड़े व्यक्तियों को छूट दी गई है।
बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए मंदिर से 250 मीटर की दूरी पर विशेष व्यवस्था की गई है। यहां व्हीलचेयर सुविधा उपलब्ध रहेगी और उन्हें अलग लाइन से मंदिर तक ले जाया जाएगा।
5000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
सुरक्षा के लिए इस बार 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जिनमें 500 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ आरएसी के 4500 जवान शामिल हैं। रींगस डायवर्जन, चारण मेला मैदान प्रवेश द्वार, लामिया रोड और दांता रोड पर भी विशेष सुरक्षा द्वार लगाए गए हैं।
बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेले का समापन कल होगा। इस दौरान श्याम मंदिर के शिखर पर सूरजगढ़ का निशान चढ़ाया जाएगा। भक्तों के जयकारों और श्रद्धा के भावों के बीच यह पावन आयोजन पूर्ण होगा।
राजस्थान न्यूज: CM भजनलाल शर्मा ने बताया अपना फेवरेट एक्टर, कांग्रेस ने उड़ाया मजाक
राजस्थान न्यूज: प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी CCTV में खून से सने हाथों में भागता दिखा
राजस्थान न्यूज: सांगानेर में कांस्टेबल ने किया प्रेग्नेंट महिला से रेप