अजमेर न्यूज: ब्यावर जिले के मसूदा में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। घर के बाहर खेल रही 4 साल की मासूम बच्ची पर एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया।
कुत्ते ने बच्ची के चेहरे पर पंजे मारे और कई जगहों से उसका चेहरा नोच लिया।
परिजनों ने शोर मचाकर बचाई बच्ची की जान
बच्ची की चीख-पुकार सुनकर उसके माता-पिता और आसपास के लोग दौड़ पड़े। जब तक वे पहुंचे, कुत्ता बच्ची को बुरी तरह घायल कर चुका था। परिजनों ने डंडे और लाठियां लेकर शोर मचाया, तब जाकर कुत्ता वहां से भागा, और मासूम को उसके चंगुल से छुड़ाया।
राजस्थान न्यूज: नग्न अवस्था में मिला एलडीसी का शव, लव अफेयर का शक
अस्पताल में भर्ती, सर्जरी की जरूरत
गंभीर रूप से घायल बच्ची को पहले मसूदा के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के चेहरे पर 20 टांके लगाए गए हैं और उसकी सर्जरी करनी पड़ेगी।
इस घटना से इलाके में गुस्सा फैल गया। नाराज ग्रामीणों ने आवारा कुत्ते को ढूंढ निकाला और लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला।
डॉक्टर्स की देखरेख में बच्ची का इलाज जारी
अजमेर जेएलएन अस्पताल के मीडिया प्रभारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि बच्ची के दोनों गालों पर गहरे घाव हैं और उसकी सर्जरी जरूरी होगी। फिलहाल सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।
अजमेर न्यूज: नशीला पदार्थ देकर महिला ट्यूशन टीचर ने 6 महीने तक छात्र का शोषण किया
कुत्तों के काटने से फैलने वाला रेबीज
रेबीज एक घातक वायरल बीमारी है, जो संक्रमित जानवरों (जैसे कुत्ते, बिल्ली, चमगादड़) के काटने से फैलती है। यह मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को प्रभावित करती है और बिना इलाज के लगभग 100% घातक होती है।
इलाज और बचाव
रेबीज के लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, काटे गए स्थान पर दर्द, मांसपेशियों में कमजोरी और तंत्रिका तंत्र की समस्याएं शामिल हैं। संक्रमण के तुरंत बाद इलाज जरूरी है, जिसमें रेबीज वैक्सीन, एंटीबॉडी इंजेक्शन और घाव की सफाई शामिल है।
24 घंटे के भीतर इलाज जरूरी
- पहले 24 घंटे में इलाज: मौत की संभावना 0-5%
- 24-48 घंटे में इलाज: मौत की संभावना 10-20%
- 48 घंटे बाद इलाज: मौत की संभावना 50-100%
बचाव के लिए पालतू जानवरों को वैक्सीन लगवाएं, जंगली जानवरों से सावधान रहें और काटने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
राजस्थान न्यूज: सांगानेर में कांस्टेबल ने किया प्रेग्नेंट महिला से रेप