अजमेर न्यूज: जिले के केकड़ी क्षेत्र में सोमवार दोपहर बनास नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया। पांच युवक नाव में सवार होकर नदी में गए थे, लेकिन बीच में ही संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई।
हादसे में दो युवक तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि तीन अब भी लापता हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
लापता युवकों में राजवीर मीणा, संदीप मीणा और कालूराम मीणा शामिल हैं। राजवीर जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था, संदीप अपने गांव में ई-मित्र सेंटर संचालित करता था, जबकि कालूराम किसान था। वहीं, तैरकर बाहर निकले सांवरा मीणा और प्रवीण मीणा भी खेती-किसानी से जुड़े हैं।
घटना के बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। प्रशासन की ओर से बचाव दल ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन लापता युवकों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस व गोताखोरों की टीम नदी में खोजबीन कर रही है।
राजस्थान न्यूज: नग्न अवस्था में मिला एलडीसी का शव, लव अफेयर का शक
राजस्थान न्यूज: सांगानेर में कांस्टेबल ने किया प्रेग्नेंट महिला से रेप
राजस्थान न्यूज: CM भजनलाल शर्मा ने बताया अपना फेवरेट एक्टर, कांग्रेस ने उड़ाया मजाक