अजमेर न्यूज: बिजयनगर (ब्यावर) में रेप-ब्लैकमेल-धर्मांतरण कांड को लेकर सर्व हिंदू समाज संघर्ष समिति का विरोध जारी है। शनिवार को भी बिजयनगर बंद कराया गया, जिसमें समिति के सदस्यों ने रैली निकालकर बाजार बंद करवाया।
समिति सरकार से मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रही है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, और सीओ सज्जन सिंह व थाना प्रभारी करण सिंह लगातार स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
पुलिस अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें 11 आरोपी हकीम कुरैशी, सोहेल, रेहान, श्रवण जाट, करीम, आशिक लुकमान, अफराज, जावेद, सावरमल, अमान मंसूरी शामिल हैं, जबकि 5 नाबालिग बाल सुधार गृह में हैं।
अजमेर रेंज डीआईजी ओम प्रकाश ने इस मामले में गहन जांच के लिए शुक्रवार रात आईपीएस अभिषेक अदांसु को एसआईटी का प्रभारी नियुक्त किया, जो साइबर मामलों के विशेषज्ञ हैं। अभिषेक अदांसु ने कहा कि मामले में गहन जांच की जाएगी और यदि कोई कमी पाई गई तो उसे सुधारा जाएगा।
इस मामले से जुड़ी अन्य खबरें-
अजमेर न्यूज़: बच्चियों को ब्लैकमेल कर किया देह शोषण और धर्म परिवर्तन का डाला दबाव
अजमेर न्यूज: ब्यावर रेप-ब्लैकमेल-धर्मांतरण केस में आरोपी पूर्व पार्षद को वकीलों ने पीटा
अजमेर न्यूज़: रेप-ब्लैकमेल-धर्मांतरण केस में 4 आरोपियों को भेजा जेल
अजमेर न्यूज: रेप-ब्लैकमेल-धर्मांतरण मामले में पूर्व पार्षद गिरफ्तार, कई इलाके बंद
अजमेर न्यूज़: रेप-ब्लैकमेल के आरोपियों को फांसी देने की मांग, बिजयनगर बंद
अजमेर न्यूज़: जिस कैफे में बच्चियों से हैवानियत हुई, उसे प्रशासन ने किया सील
अजमेर न्यूज़: ब्यावर रेप केस में बच्चियों ने बताया सच, आरोपियों ने किया इनकार
अजमेर न्यूज़: बच्चियों के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों को वकीलों ने पीटा