अजमेर न्यूज: वकील पुरुषोत्तम जाखोटिया की मौत के बाद आज शनिवार को वकीलों ने चार शहरों को बंद करने का आह्वान किया है। 7 मार्च को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी, जिसके बाद वकीलों ने कोर्ट परिसर में हंगामा किया।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक रावत के नेतृत्व में भारी संख्या में वकील अजमेर कोर्ट में एकत्र हुए। वहां उन्होंने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने और रूट तय करने की बात कही।
बंद के दौरान वकील हाथों में डंडे लेकर सड़कों पर उतर आए। रेलवे स्टेशन पर खुली दुकानें देखकर वे भड़क गए और एक दुकान का सामान बाहर फेंकते हुए मालिक को दुकान बंद करने की चेतावनी दी।
सीनियर वकील की हत्या का मामला
घटना 2 मार्च को रात करीब 2 बजे हुई, जब पुष्कर रोड स्थित संस्कार गार्डन के सामने 8 से 10 बदमाश नशे की हालत में तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। पास ही में पुरुषोत्तम जाखोटिया वकील का घर था। शोर-शराबे से परेशान होकर पुरुषोत्तम बदमाशों के पास गए और डीजे बंद करने को कहा। इस पर नशे में चूर बदमाशों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसके बाद परिजनों ने गंभीर हालत में उन्हें JLN अस्पताल पहुंचाया, लेकिन सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण आज 7 मार्च को उनकी मौत.. पूरी खबर पढ़ें
अजमेर न्यूज: डीजे विवाद में एडवोकेट की हत्या, कोर्ट में वकीलों का हंगामा
राजस्थान न्यूज: रोहित गोदारा से सुरक्षा के लिए पुलिस ने व्यापारी को भेजा 76 लाख का बिल