अजमेर न्यूज: अजमेर स्थित राजस्व मंडल की अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी शीला माथुर ने RAS अधिकारी हेमंत स्वरूप माथुर पर अभद्रता और धमकाने के आरोप लगाए हैं।
महिला अधिकारी का कहना है कि RAS अफसर ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि “नौकरी करना सिखा दूंगा, रिटायरमेंट खराब कर दूंगा और चार्जशीट दे दूंगा।”
कर्मचारियों ने किया हंगामा, दी हड़ताल की चेतावनी
इस घटना के बाद राजस्व मंडल के कर्मचारियों ने महिला अधिकारी के समर्थन में प्रदर्शन किया और हड़ताल की घोषणा कर दी। कर्मचारियों ने गुरुवार को कार्य बहिष्कार करते हुए राजस्व मंडल अध्यक्ष हेमंत गेरा को ज्ञापन सौंपकर RAS अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
महिला अधिकारी का बयान
शीला माथुर ने बताया कि वह बुधवार 26 मार्च को कार्यालय में काम कर रही थीं, तभी अतिरिक्त रजिस्ट्रार हेमंत स्वरूप माथुर आए और उन्होंने अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि “मैं विधवा कोटे से नियुक्त हुई हूं, 19 वर्षों से ईमानदारी से काम कर रही हूं। लेकिन ऐसा व्यवहार पहले कभी नहीं हुआ।”
RAS अधिकारी ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
अतिरिक्त रजिस्ट्रार हेमंत स्वरूप माथुर ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि “यह आरोप निराधार हैं। किसी महिला अधिकारी के साथ अभद्रता नहीं की गई।”
बार एसोसिएशन और कर्मचारी संघ का समर्थन
राजस्व मंडल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि मंडल में पहले से कर्मचारियों की कमी है, ऐसे में अधिकारियों पर अनुचित दबाव बनाना सही नहीं है। वहीं, कर्मचारी समिति के अध्यक्ष अजय गुर्जर ने चेतावनी दी कि यदि अधिकारी पर कार्रवाई नहीं होती तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
राजस्थान न्यूज: लॉरेंस की धमकियों पर सलमान बोले- जितनी उम्र लिखी, उतनी ही लिखी
राजस्थान न्यूज: डंपर ने कुचला, पति-पत्नी और दोस्त की मौत
राजस्थान न्यूज: नाबालिग से गैंगरेप की कोशिश, बचाने पहुंचे भाई पर फायरिंग