नागौर न्यूज: जिले में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर के छात्रों से भरी एक वॉल्वो बस पलट गई।
इस दुर्घटना में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक विद्यार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए।
तेज रफ्तार ट्रेलर से टकराई बस
सुरपालिया थाना प्रभारी सियाराम के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 5 बजे लालदास महाराज धाम के पास हुआ। चंडीगढ़ से जोधपुर लौट रही वॉल्वो बस अचानक एक ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस पलट गई, जिससे उसमें सवार कई छात्र घायल हो गए।
मृतकों की पहचान हुई
इस दर्दनाक दुर्घटना में जोधपुर निवासी हर्षित, आरुषि और आरव की जान चली गई। तीनों छात्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर के थे। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
राजस्थान न्यूज: सांगानेर में कांस्टेबल ने किया प्रेग्नेंट महिला से रेप
राजस्थान न्यूज: प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी CCTV में खून से सने हाथों में भागता दिखा
राजस्थान न्यूज: 800 रुपये के लिए होटलकर्मियों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला