नागौर न्यूज: राजस्थान के नागौर जिले में मायरे (भात) की परंपरा समय के साथ और भव्य होती जा रही है। इसी कड़ी में बेदावड़ी गांव के व्यापारी भाई रामलाल और तुलछाराम फड़ौदा ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।
उन्होंने अपनी बहन संतोष देवी के यहां, उनके पुत्र इन्द्रराज की शादी में 14 करोड़ रुपये का मायरा भरा। यह अब तक का सबसे बड़ा मायरा बताया जा रहा है, जिसने पूरे मेड़ता क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है।
मायरा में दी गई भेंट:
शुरुआत में 1.31 करोड़ रुपये नकद बहन को भेंट किए गए, जिसके बाद सवा किलो सोना और 5 किलो चांदी भेंट स्वरूप अर्पित की गई। इसके साथ ही 80 बीघा कृषि भूमि और 6 प्लॉट भी मायरे में समर्पित किए गए।
वाहनों की सूची में एक ट्रैक्टर और बोलेरो गाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा, सामाजिक सरोकार निभाते हुए गांव की गौशाला में एक विशाल हॉल के निर्माण की घोषणा भी की गई।
पहले भी हो चुके हैं भव्य मायरे
पिछले वर्षों में नागौर जिले में बड़े मायरे भरे गए हैं, लेकिन इस मायरे ने नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं। इससे पहले, ढींगसरा गांव के मेहरिया परिवार ने अपनी बहन के यहां 8.01 करोड़ रुपये का मायरा भरा था, जिसमें जमीन, नकदी, वाहन और आभूषण शामिल थे।
राजस्थान न्यूज: तालाब में मिला महिला का शव, पहचान में जुटी पुलिस
राजस्थान न्यूज: प्रिंसिपल के एपीओ आदेश पर छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन, तीन की तबीयत बिगड़ी
राजस्थान न्यूज: मां सरस्वती की तस्वीर के साथ छपा जश्न-ए-अलविदा, जांच के आदेश