नागौर न्यूज: राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग-62 के नागौर बाईपास से नेत्रा गांव तक (नागौर-नेत्रा पैकेज I & II) 87.63 किमी लंबे हिस्से को 787.33 करोड़ रुपये की लागत से 4-लेन में अपग्रेड करने की स्वीकृति मिली है।
वर्तमान में यह खंड 2-लेन का है और इसे पेव्ड शोल्डर के साथ चौड़ा किया जाएगा।
नागौर सांसद व RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की सिफारिश पर नागौर से चिमरानी, खरनाल, भांकरोद, खींवसर, सोयला, रातड़ी, खेड़ापा, बावड़ी होकर नेत्रा तक 2-लेन सड़क को 4-लेन करने की मंजूरी मिली है।
बढ़ते यातायात को मिलेगा राहत
नागौर-खींवसर-सोयला-नेत्रा खंड (87 किमी) अभी 2-लेन का है, जबकि नेत्रा से मंडोर (जोधपुर) खंड पहले से ही 4-लेन का है। नागौर-जोधपुर मार्ग पर औसतन 16,000 पीसीयू से अधिक दैनिक यातायात को देखते हुए इस खंड को 4-लेन में अपग्रेड किया जा रहा है। इससे बढ़ते यातायात और सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
बावड़ी शहर को मिलेगा बाईपास का लाभ
परियोजना के तहत 6.55 किमी लंबे बाईपास का निर्माण प्रस्तावित है, जो बावड़ी शहर सहित इस पूरे मार्ग पर यातायात दबाव को कम करेगा। इससे नागौर और आसपास के क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा।
चूना खनन और सीमेंट उद्योगों को बेहतर संपर्क
खिमसर के चूना खनन क्षेत्रों और जिले के सीमेंट उद्योगों को इस चौड़ीकरण परियोजना से बेहतर संपर्क मिलेगा। इससे क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।
आर्थिक विकास को बढ़ावा
इस अपग्रेड से न केवल स्थानीय उद्योगों को फायदा होगा बल्कि नागौर और जोधपुर के बीच औद्योगिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इससे नागौर और आसपास के इलाकों में आर्थिक समृद्धि का रास्ता खुलेगा।
राजस्थान न्यूज: सांसदों के वेतन, पेंशन और भत्तों में 24% तक की बढ़ोतरी
राजस्थान न्यूज: वन रक्षक पेपर लीक प्रकरण में दो महिला वनरक्षक गिरफ्तार
राजस्थान न्यूज: स्कूल गेट का पिलर गिरने से बच्ची की मौत, एक गंभीर घायल