बिजयनगर (ब्यावर) में सामने आए रेप, ब्लैकमेल और धर्मांतरण के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
अमन उर्फ अमान मंसूरी, निवासी खेड़ा बिजयनगर, को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी स्कूल स्टूडेंट्स से दोस्ती कर उनके मोबाइल नंबर और सोशल मीडिया आईडी हासिल करता था और फिर अपने दोस्तों से मिलवाने में मदद करता था। फिलहाल, पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।
अजमेर न्यूज: ब्यावर रेप-ब्लैकमेल-धर्मांतरण केस में आरोपी पूर्व पार्षद को वकीलों ने पीटा
SIT का गठन, अजमेर रेंज DIG के निर्देशन में होगी जांच
इस गंभीर मामले की विस्तृत जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। इसका निर्देशन अजमेर रेंज के डीआईजी ओमप्रकाश करेंगे, जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) नेम सिंह के नेतृत्व में टीम कार्य करेगी। SIT में शामिल अन्य अधिकारियों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र शर्मा, सीओ मसूदा सज्जन सिंह, सीआई विद्या मीणा, बिजयनगर थाने के इंचार्ज करण सिंह और एसआई पारुल शामिल हैं।
अजमेर न्यूज़: रेप-ब्लैकमेल के आरोपियों को फांसी देने की मांग, बिजयनगर बंद
जांच में आ रही कमियों को किया जाएगा दूर
SIT इस मामले में साक्ष्यों को मजबूत करने, गवाहों के बयान दर्ज करने और अनुसंधान की खामियों को दूर करने पर काम करेगी। टीम पीड़ित छात्रों और उनके परिजनों से बातचीत कर जांच को निष्पक्ष और प्रभावी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
अब तक 14 आरोपी गिरफ्तार, 10 भेजे गए जेल
अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से 10 को जेल भेज दिया गया है, जबकि तीन आरोपी नाबालिग हैं। जेल भेजे गए आरोपियों में जिम हकीम कुरैशी, सोहेल, रेहान, श्रवण जाट, सावरमल, करीम, आशिक, लुकमान, अफराज और जावेद शामिल हैं।
अजमेर न्यूज़: ब्यावर रेप केस में बच्चियों ने बताया सच, आरोपियों ने किया इनकार