Wednesday, April 2, 2025
Homeराजस्थानब्यावर न्यूज: नवरात्र पर आशापुरा जा रहे माता-पिता-पुत्र की मौत, 7 घायल

ब्यावर न्यूज: नवरात्र पर आशापुरा जा रहे माता-पिता-पुत्र की मौत, 7 घायल

ब्यावर न्यूज: ब्यावर-उदयपुर हाइवे पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने एक परिवार को तबाह कर दिया।

चैत्र नवरात्र के मौके पर आशापुरा माता के दर्शन के लिए नाडोल जा रहे एक परिवार की इनोवा कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें माता-पिता और उनके 6 साल के बेटे की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों के मुताबिक, देलवाड़ा रोड (ब्यावर) का एक परिवार अपनी इनोवा कार से नाडोल के लिए निकला था। करीब 14 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद जवाजा (ब्यावर) के सरवीना चौराहे के पास अचानक कार के सामने एक जानवर आ गया।

तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। हादसे में कार में सवार कुछ लोग सीधे बाहर सड़क पर जा गिरे। सिर के सड़क से टकराने से चारों ओर खून ही खून फैल गया।

इस भीषण हादसे में पुखराज कुमावत उनकी पत्नी पूजा और 6 वर्षीय बेटे यशमीत की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

हादसे के बाद पलटी हुई कार को क्रेन की मदद से सीधा किया गया और हाइवे से हटाया गया, ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। मृतकों के शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

परिजनों ने इस मामले की रिपोर्ट पुलिस को दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हादसा वास्तव में किस वजह से हुआ।

राजस्थान न्यूज: एडीजी बोले- जिले में 500-1000 लोग अभी भी गिरफ्तार होंगे

राजस्थान न्यूज: लोन की किस्त नहीं चुकाने पर पिता-पुत्र को बेहरहमी पीटा

राजस्थान न्यूज: बाड़मेर में भीषण हादसा, डॉक्टर और मेडिकल छात्र की मौत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!