नागौर न्यूज: जिले में जल आपूर्ति और रखरखाव को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। डेगाना विधायक अजय सिंह ने क्षेत्र में ऑपरेशन और मेंटेनेंस का कार्य देख रही L&T कंपनी पर फर्जी बिल उठाने और खराब कार्यशैली के गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने मांग की है कि कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और इस मुद्दे पर एक बैठक बुलाई जाए, जिसमें जनप्रतिनिधि और कंपनी के अधिकारी मौजूद रहें।
विधायक अजय सिंह ने कहा कि
“L&T कंपनी को ऑपरेशन और मेंटेनेंस का काम सौंपा गया है, लेकिन उनका कार्य बिल्कुल भी संतोषजनक नहीं है। उन्होंने फर्जी बिल उठा रखे हैं। मैं पहले भी इस बारे में कई बार आपको बता चुका हूं। मेरा अनुरोध है कि L&T कंपनी के विरुद्ध क्या कार्रवाई की जा रही है, इसे स्पष्ट किया जाए।
मैं मांग करता हूं कि इस संबंध में एक बैठक आयोजित की जाए, जिसमें जनप्रतिनिधि और L&T कंपनी के अधिकारी शामिल हों। कांग्रेस सरकार के समय, पिछले चार-पांच सालों में इस मुद्दे को लेकर कोई बैठक नहीं हुई।
हरसौर गांव में 10 तारीख को इसको लेकर धरना प्रदर्शन भी हुआ था। पानी उपलब्ध होते हुए भी हमें सप्लाई नहीं मिल रही। इसके समाधान के लिए अलग से बजट पंचायत विभाग के माध्यम से आना चाहिए, ताकि मेंटेनेंस सही तरीके से हो। साथ ही, जल आपूर्ति की बेहतर व्यवस्था के लिए एक जल मित्र भी नियुक्त किया जाए।”
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल ने कहा कि
“नागौर जिले में जल आपूर्ति से जुड़ी यह बहुत बड़ी समस्या है। पहले भी कंपनियों ने फर्जी बिल बनाए हैं। इस मामले में जनप्रतिनिधियों और कंपनी अधिकारियों के साथ बैठक होगी। इसमें स्पष्ट निर्देश दिए जाएंगे कि यदि जनप्रतिनिधियों और शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो कंपनी पर प्लेंटी (जुर्माना) लगाई जाएगी और आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।”
राजस्थान हाईकोर्ट- अभ्यर्थी को बर्थमार्क के लिए अनफिट करना गलत
राजस्थान न्यूज: नग्न अवस्था में मिला एलडीसी का शव, लव अफेयर का शक
राजस्थान न्यूज: विधायक के बेटे पर भीलवाड़ा के युवक की हत्या का आरोप