राजस्थान न्यूज: सरकारी इंजीनियर की करोड़ों की संपत्ति पर एसीबी की नजर पड़ गई है। जांच में जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के अधीक्षण अभियंता के पास 50 से ज्यादा प्लॉट होने की जानकारी मिली है।
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार सुबह इंजीनियर अविनाश शर्मा के कई ठिकानों पर एसीबी की टीमें पहुंचीं। एक टीम ने उनके जेडीए कार्यालय में भी छापा मारा। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इंजीनियर के पास जयपुर के कई पॉश इलाकों में 25 से ज्यादा प्लॉट हैं। इसके अलावा, वह 6.25 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश भी कर चुका है।
अविनाश शर्मा ने अपने घरों के रेनोवेशन पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। उनकी बेटियों की पढ़ाई पर भी 50 लाख रुपये से ज्यादा का खर्च हुआ है। वहीं, म्यूचुअल फंड में भी उन्होंने करीब 1 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, एसीबी की टीम जयपुर में विभिन्न ठिकानों की तलाशी ले रही है, जिनमें जेडीए अधीक्षण अभियंता कार्यालय, जोन कार्यालय, किंजल कॉलोनाइजर्स, नीलकंठ रियल स्टेट (वास्तुश्री कॉलोनी, मांगियावास), मालवीय नगर का सी-371 प्रधान मार्ग, हिम्मत नगर गोपालपुरा मोड़ का मकान नंबर 157, इनकम टैक्स कॉलोनी जगतपुरा का प्लॉट नंबर 58, कीर्ति सागर बदरवास का प्लॉट नंबर 10.21 (श्री रघुराम ढाबा), और राठी नगर बदरवास का प्लॉट नंबर 75 शामिल हैं।
राजस्थान न्यूज: 800 रुपये के लिए होटलकर्मियों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला
राजस्थान न्यूज: सांगानेर में कांस्टेबल ने किया प्रेग्नेंट महिला से रेप
राजस्थान न्यूज: नग्न अवस्था में मिला एलडीसी का शव, लव अफेयर का शक