Wednesday, April 2, 2025
Homeक्राइमराजस्थान न्यूज: एडीजी बोले- जिले में 500-1000 लोग अभी भी गिरफ्तार होंगे

राजस्थान न्यूज: एडीजी बोले- जिले में 500-1000 लोग अभी भी गिरफ्तार होंगे

राजस्थान न्यूज: जालोर जिले में पेपर लीक मामले को लेकर राजस्थान एटीएस और एसओजी के एडीजी विजय कुमार सिंह ने शनिवार शाम कोतवाली में पत्रकारों से बातचीत में खुलासा किया कि अभी भी 500 से 1000 लोग ऐसे हैं, जो किसी भी वक्त सलाखों के पीछे जा सकते हैं।

वे दो दिन के दौरे पर जालोर आए थे, जहां उन्होंने कॉन्स्टेबल और अधिकारियों के साथ ड्यूटी के दौरान आने वाली परेशानियों पर भी चर्चा की।

वहीं REET, SI जैसी परीक्षाओं में पेपर लीक का तार जालोर से जुड़ा होने के चलते जांच में मिले सुरागों के आधार पर लगातार आरोपियों की धरपकड़ जारी है। जिसमें दो साल पहले सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड में पटवारी घमाराम पुत्र पूनमाराम खिलेरी को पकड़ा गया था, जो मालवाड़ा का रहने वाला है और 2012-13 की पटवारी भर्ती पास करने के बाद नकल माफिया के जरिए 150 लोगों को नौकरी दिलवा चुका था।

पेपर लीक में हाल की SOG कार्रवाइयां

SOG का नोटिस मिलते ही पेपर लीक मास्टरमाइंड की साली फरार

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने 18 मार्च को पूछताछ के लिए उसे बुलाया था, लेकिन 21 मार्च को वह लापता हो गई। SOG के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि पोरव कालेर ने करीब 15-20 ट्रेनी SI को पेपर पढ़ाया था….पूरी खबर जानें- राजस्थान न्यूज: SOG का नोटिस मिलते ही पेपर लीक मास्टरमाइंड की साली फरार

पेपर खरीदकर बनी ट्रेनी एसआई मोनिका जाट गिरफ्तार

झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी ट्रेनी एसआई मोनिका को मंगलवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने गिरफ्तार किया। मोनिका ने एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर 15 लाख रुपये में खरीदा….पूरी खबर जानें- जयपुर न्यूज: पेपर खरीदकर बनी ट्रेनी एसआई मोनिका जाट गिरफ्तार

कांग्रेस नेता वन रक्षक पेपर लीक मामले में गिरफ्तार

शुक्रवार को एसओजी ने स्थानीय पुलिस की सहायता से बाड़मेर शहर के महावीर नगर स्थित उनके घर पर छापा मारा और उन्हें हिरासत में लिया।

आज शनिवार एसओजी टीम नरेश देव सहारण को पूछताछ के लिए जयपुर ले गई है। पेपर लीक प्रकरण में उनकी भूमिका की विस्तृत…पूरी खबर जानें- राजस्थान न्यूज: कांग्रेस नेता वन रक्षक पेपर लीक मामले में डिटेन

वन रक्षक पेपर लीक प्रकरण में दो महिला वनरक्षक गिरफ्तार

मामले की जांच एसओजी राजस्थान को सौंपी गई। जांच के दौरान 22 मार्च 2025 को बाड़मेर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और कांग्रेस पार्षद को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने 13 नवंबर 2022 को उदयपुर में दलाल के माध्यम से पेपर लीक करवाकर सीमा और टिमो को पढ़ाया था। इसके बदले…पूरी खबर जानें- राजस्थान न्यूज: वन रक्षक पेपर लीक प्रकरण में दो महिला वनरक्षक गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!