राजस्थान न्यूज: मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा एक बार फिर सक्रिय नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों दिल्ली में पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात के बाद डॉ. किरोड़ीलाल ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।
उन्होंने कहा कि मेरे कार्यक्रम तेज गति से शुरू हो गए हैं, जिनकी शुरुआत बीकानेर से हुई थी। कृषि और ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद कुछ दिनों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। उन्होंने साफ कहा कि जहां भी गड़बड़ी या लापरवाही होगी, वहां कड़ी कार्रवाई होगी।
किसानों की समस्याएं लेकर पहुंचे दौसा
शनिवार को कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा दौसा कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने कलक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी सागर से मुलाकात की। मीणा ने बताया कि लवाण के डुगरावता में पूर्वी राजस्थान का बड़ा पावर ग्रिड बन रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी।
हालांकि इस परियोजना को लेकर किसानों और स्थानीय लोगों की कुछ शिकायतें थीं। उन्होंने कलेक्टर और कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि जल्द इन समस्याओं का समाधान किया जाए।
सरकार से मनमुटाव की बात से किया इनकार
दौसा कलक्ट्रेट में मीडिया से बात करते हुए डॉ. मीणा ने सरकार से मनमुटाव की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि “लोकसभा चुनाव के दौरान मैंने कहा था कि अगर हार गए तो मंत्री पद से इस्तीफा दूंगा। मैंने इस्तीफा दे भी दिया था। अब केंद्रीय नेतृत्व ने निर्देश दिया है कि काम करते रहो, आगे का रास्ता निकाला जाएगा।”
राजस्थान न्यूज: 14 वर्षीय बच्चे ने फंदा लगाकर दी जान
राजस्थान न्यूज: तेजाजी की मूर्ति तोड़ी, लोगों ने किया जयपुर-टोंक रोड जाम
राजस्थान न्यूज़: जयपुर-अजमेर हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ा, 31 मार्च से नई दरें लागू