राजस्थान न्यूज: कोटपूतली में दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर मोरदा पुलिया के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। खाटूश्यामजी दर्शन के लिए दिल्ली से जा रहे श्रद्धालुओं की कार को पीछे से तेज रफ्तार ट्रॉले ने टक्कर मार दी।
इस भीषण टक्कर में नानी और दोहिते समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने पनियाला पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस से बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए चार घायलों को जयपुर रेफर कर दिया। हादसे में मरने वालों की पहचान रेखा जाट, उनका नाती 8 वर्षीय पार्थ और कामेरा निवासी मेरठ रूप में हुई है।
हादसे में मारे गए सभी लोग मेरठ के निवासी थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रॉला चालक से पूछताछ शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच जारी है।
राजस्थान न्यूज: बिजनेसमैन, पत्नी और बेटी के शव घर में मिले
राजस्थान न्यूज: ट्रॉला पलटने से 6 भाइयों की मौत, एक साथ जली चिता
राजस्थान न्यूज: सड़क हादसे में सिर धड़ से अलग, तीन की मौत एक गंभीर घायल