राजस्थान न्यूज: बीकानेर के देशनोक में एक दर्दनाक हादसे में बारात से लौटते समय कार में सवार 6 चचेरे भाइयों की मौत हो गई। हादसा बुधवार रात करीब 11 बजे हुआ, जब राख से भरा ट्रॉला कार के ऊपर पलट गया।
सभी छह लोग कार में फंस गए और करीब आधे घंटे तक बाहर नहीं निकल पाए। जेसीबी की मदद से ट्रॉला हटाया गया, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।
दरअसल, नोखा के रहने वाले करणीदान सेन, मूलचंद सेन, श्यामसुंदर सेन, पप्पूराम सेन, द्वारिका प्रसाद सेन और अशोक सेन बुधवार को बुआ के बेटे की शादी में शामिल होने देशनोक गए थे।
सभी शाम करीब 6 बजे अशोक की होंडा अमेज कार से निकले थे। रास्ते में भामटसर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास चाय-नाश्ते के दौरान आइसक्रीम खाते हुए उन्होंने एक सेल्फी ली, जो उनकी आखिरी याद बन गई।
शादी समारोह देशनोक के विश्वकर्मा भवन में हुआ, जहां सभी ने खाना खाया और रात करीब 10 बजे घर के लिए रवाना हुए। लेकिन रास्ते में करणी माता मंदिर के पास राख से भरा ट्रॉला उनकी कार के ऊपर पलट गया।
हादसे में कार पूरी तरह पिचक गई और सभी लोग अंदर फंस गए। सूचना मिलने पर देशनोक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी की मदद से ट्रॉला हटवाकर शवों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।
पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए
गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। तीन एंबुलेंस से शवों को आज (गुरुवार) दोपहर नोखा लाया गया। शव घर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया और दोपहर 3 बजे सभी 6 भाइयों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
मुख्यमंत्री के नाम पत्र
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एसडीएम गोपाल जांगिड़ को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने मांग की कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए।
हादसे के बाद ट्रॉला ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान न्यूज: बिजनेसमैन, पत्नी और बेटी के शव घर में मिले
राजस्थान न्यूज: सड़क हादसे में सिर धड़ से अलग, तीन की मौत एक गंभीर घायल