राजस्थान न्यूज: जोधपुर से भोजाकोर गांव लौटते समय एक दर्दनाक हादसे ने तीन जिंदगियां छीन लीं। गणेशराम अपनी पत्नी, बेटी और दोस्त के साथ घर लौट रहे थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा।
चाबा गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी कार को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।
दरअसल, मंगलवार की शाम गणेशराम उनकी पत्नी ममता डेढ़ साल की बेटी मनस्वी और दोस्त अजय कुमार के साथ भोजाकोर से जोधपुर के लिए निकले थे।
बेटी मनस्वी की तबीयत खराब थी, इलाज कराने वे जोधपुर गए थे। उनके साथ गिरधारी भी थे, जो बीकानेर के बरजासर गांव के रहने वाले थे। शाम 7:30 बजे सभी ने जोधपुर से लौटना शुरू किया। रास्ते में चाबा गांव के पास रात करीब 10 बजे सामने से तेज गति से आ रहे डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

कार में फंसी जिंदगी और मौत की जंग
हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से पिचक गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह घायलों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक गणेशराम, ममता और अजय कुमार की सांसें थम चुकी थीं। डेढ़ साल की मासूम मनस्वी और गिरधारी बुरी तरह घायल थे। गिरधारीराम को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया, जहां उनकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है।
हादसे के बाद फरार हुआ डंपर चालक
हादसे के तुरंत बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और शवों को बाहर निकाला। आसपास के लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार लोगों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
घर नहीं पहुंचे, मातम ने घेरा परिवार
गणेशराम और ममता के घर में खुशी की उम्मीद थी कि वे इलाज कराकर लौट रहे हैं, लेकिन उनकी वापसी मातम में बदल गई। गणेशराम सेकंड ग्रेड टीचर थे। अजय कुमार के घरवालों को भी यकीन नहीं हो रहा था कि जो इंसान सुबह हंसते हुए निकला था, अब लौटकर नहीं आएगा।
पुलिस ने शुरू की तलाश
पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
राजस्थान न्यूज: 12 साल की बच्ची का गला काटा, दो नाबालिग डिटेन
राजस्थान न्यूज: स्कूल गेट का पिलर गिरने से बच्ची की मौत, एक गंभीर घायल
राजस्थान न्यूज: आरती को लेकर विवाद में पुजारी ने चाकू से मुख्य पुजारी का पेट फाड़ा