राजस्थान न्यूज: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उदयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से ‘ड्रामा पार्टी’ बनकर रह गई है। ब्यूरोक्रेसी इतनी हावी हो गई है कि मंत्रियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही।
हालात ऐसे हैं कि सरकार अपने ही कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को न तो चुप करा पा रही है और न ही उन्हें पार्टी से बाहर कर पा रही है। अनुशासनहीनता का नोटिस भी उन पर बेअसर रहा है।
किरोड़ी की बात को जनता गंभीरता से नहीं लेती
डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अब उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेती। उन्होंने कहा कि जयपुर में अक्षय पात्र चौराहे पर ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले एएसआई सुरेंद्र कुमार की पत्नी को सहायता दिलाने के लिए किरोड़ी लाल मीणा डीजीपी के घर के गेट पर जाकर ‘टक-टक’ करते हैं। डोटासरा ने व्यंग्य करते हुए कहा, “अगर उन्हें जाना ही था तो पहले ही कह देते कि गेट खुला रखना, मैं आ रहा हूं।”
पुलिस की मांग अब पूरी नहीं होगी – डोटासरा
पुलिस हड़ताल को लेकर डोटासरा ने कहा कि इस सरकार में पुलिस समेत हर वर्ग के साथ अन्याय हुआ है। पुलिस को अपनी मांगें सामने रखनी चाहिए, लेकिन सीएम को भी बड़ा दिल रखकर उनकी बात सुननी चाहिए। डोटासरा ने आरोप लगाया कि किरोड़ी लाल मीणा हर मामले में ‘टपक’ जाते हैं, जिससे अब पुलिस की छोटी-मोटी मांगें भी पूरी नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि एसआई परीक्षा भर्ती का फैसला भी हो जाता, लेकिन इस द्वंद्व में वह भी अटक गया।
ब्यूरोक्रेसी मजे ले रही, मंत्रियों की कोई सुनवाई नहीं
डोटासरा ने कहा कि सरकार में बड़ा कौन है, इस बात को लेकर सीएम और मंत्री आपस में ही उलझे हुए हैं। ब्यूरोक्रेसी का इतना दबदबा है कि मंत्री भी बेबस नजर आ रहे हैं। अधिकारियों को मंत्रियों से मिलने तक का समय नहीं मिलता। कमजोर नेतृत्व की वजह से जनप्रतिनिधि कमजोर हो रहे हैं और इसका असर जनता पर भी पड़ रहा है।
विधानसभा में नहीं जाने का खुलासा बाद में करूंगा
विधानसभा सत्र में नहीं जाने पर डोटासरा ने कहा कि इसके पीछे एक बड़ा कारण है, जिसे वह समय आने पर सबके सामने रखेंगे। उन्होंने कहा कि जब इस बात का खुलासा करेंगे, तो मीडिया भी तारीफ करेगा। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से किसी भी तरह की नाराजगी होने से इनकार किया और कहा कि वह उनके साथ हैं।
राजस्थान न्यूज: बेटे की चाह में मां ने 17 दिन की मासूम को पानी में डुबोकर मारा
हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में नागौर संसदीय क्षेत्र के रेल विकास के अहम मुद्दे उठाए
राजस्थान न्यूज: घड़ी शोरूम में आग, ऊपर की मंजिल पर था दुकानदार का परिवार