राजस्थान न्यूज: जयपुर के प्रताप नगर इलाके में स्थित तेजाजी मंदिर में शुक्रवार देर रात असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। गुस्साए लोगों ने शनिवार सुबह जयपुर-टोंक रोड पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। विरोध प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
नागौर सांसद और RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल, विधायक विकास चौधरी और रामनिवास गावाड़िया भी मौके पर पहुंचे और घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने प्रशासन से मामले की गहराई से जांच कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे जल्द ही आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।
राजस्थान न्यूज: 14 वर्षीय बच्चे ने फंदा लगाकर दी जान
राजस्थान न्यूज: मासूमों से कुकर्म करने वाला बाबा गिरफ्तार, अश्लील वीडियो मिले