राजस्थान न्यूज: सरकारी अस्पताल के एलडीसी का शव उसी के अपार्टमेंट में नग्न अवस्था में मिला। प्राथमिक जांच में यह मामला लव अफेयर से जुड़ा लग रहा है।
पुलिस को जानकारी मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना कोटपूतली के नेशनल हाईवे 48 पर एकलव्य कॉलेज के पास स्थित एक आवासीय कॉलोनी की है, जहां नवीन आर्य निवासी बड़ाबास रहता था। वह भगवान दास मेमोरियल अस्पताल में एलडीसी के पद पर कार्यरत था। सबसे पहले उसके पड़ोसी सुनील ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि नवीन का शव बिना कपड़ों के पलंग से नीचे पड़ा था। इस पर एफएसएल टीम को सबूत जुटाने के लिए बुलाया गया।
कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें लिखा था कि “मैं अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहा हूं, किसी और को इस घटना के लिए परेशान न किया जाए।”
बता दें कि नवीन की शादी हो चुकी है और पास ही में उसका एक घर भी है, इसके बावजूद उसने एक फ्लैट किराए पर लिया हुआ था। प्रारंभिक जांच में यह मामला अफेयर से जुड़ा लग रहा है, जिसमें हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही सुसाइड के कारणों का पता चलेगा। परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने पर पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सौंप दिया जाएगा। आगे की कार्रवाई परिजनों की शिकायत के आधार पर होगी।
नागौर में फॉर्च्यूनर सवार बदमाशों ने पुलिस वाहन को टक्कर मारी, हेड कांस्टेबल की मौत
राजस्थान न्यूज: रोहित गोदारा से सुरक्षा के लिए पुलिस ने व्यापारी को भेजा 76 लाख का बिल
राजस्थान न्यूज: छात्रा पर कुत्तों का हमला, नीचे गिराकर कई जगह काटा, VIDEO