राजस्थान न्यूज: भरतपुर जिले के सेवर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर 3 बजे 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को अगवा कर गैंगरेप की कोशिश का मामला सामने आया है।
लड़की की चीख सुनकर उसका भाई मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने देसी कट्टे से फायरिंग कर उसे घायल कर दिया।
दरअसल, युवक की बहन दोपहर करीब 3 बजे शौच के लिए जंगल की ओर गई थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले कुछ युवकों ने उसे पकड़ लिया और गैंगरेप की कोशिश की। बहन के चिल्लाने पर भाई वहां पहुंचा तो आरोपी लड़की को छोड़कर अपने घर भाग गए।
इसके बाद वह अपनी बहन को लेकर जब घर लौट रहा था, तभी आरोपियों ने छत से देसी कट्टे से फायर कर दिया। गोली के छर्रे उसके पैर में लगे। घायल को परिजन शाम 4 बजे अस्पताल लेकर पहुंचे।

सेवर थाना पुलिस के अनुसार, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ युवक छत पर नजर आ रहे हैं। गली में एक युवक पत्थर फेंकता हुआ दिख रहा है, वहीं वीडियो में फायरिंग की आवाज भी सुनाई दे रही है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है।
राजस्थान न्यूज: युवती से रेप, आरोपी जीजा पर मामला दर्ज
राजस्थान न्यूज: खाटूश्यामजी जा रहे 3 श्रद्धालुओं की एक्सीडेंट में मौत, 6 घायल
राजस्थान न्यूज: रहस्यमयी बीमारी तो नहीं पूरे परिवार के सुसाइड की वजह