राजस्थान न्यूज: डीग जिले के कैथवाड़ा थाना क्षेत्र में 2 महीने पहले स्कूल जाते समय अगवा की गई नाबालिग को पुलिस ने पंजाब से सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।
परिजनों ने दर्ज करवाई थी शिकायत
घटना उस वक्त सामने आई जब नाबालिग स्कूल से घर नहीं लौटी। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आरोपी के घर जाने पर परिजनों को धमकाया गया, जिसके बाद मामला कैथवाड़ा थाने में दर्ज करवाया गया।
पुलिस की टीमें जुटीं, पंजाब में मिली लोकेशन
पुलिस ने नाबालिग की तलाश के लिए 5 टीमें गठित कीं। शुरुआत में आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। 26 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी लड़की को लेकर पंजाब में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत पंजाब रवाना हुई।
फोटो से पुष्टि, आरोपी ने कबूला जुर्म
पंजाब में लड़की और आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान फोटो से मिलान कर पुख्ता की। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम रोहित निवासी इकलेहरा (भरतपुर) बताया। इसके बाद दोनों को कैथवाड़ा लाया गया।
पुलिस ने लड़की को परिजनों को सौंपा, आरोपी से पूछताछ जारी
लड़की को कोर्ट में पेश कर परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, आरोपी रोहित से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस को इस मामले में आरोपी के साथियों की भी तलाश है, जिन्होंने इस किडनैपिंग में मदद की थी। जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना है।
राजस्थान न्यूज: बाड़मेर में भीषण हादसा, डॉक्टर और मेडिकल छात्र की मौत
राजस्थान न्यूज़: जयपुर-अजमेर हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ा, 31 मार्च से नई दरें लागू
राजस्थान न्यूज: कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा फिर एक्टिव मोड में, बोले- जल्द होंगे बड़े धमाके