राजस्थान न्यूज: उदयपुर में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिसमें एक महिला की संलिप्तता सामने आई है।
वारदात के बाद का सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें एक युवक खून से सने हाथों के साथ गली में भागता नजर आ रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दरअसल, उदयपुर के हिरण मगरी क्षेत्र के पारेरियों की मादड़ी इलाके में रविवार दोपहर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान जितेंद्र निवासी डूंगरपुर के रूप में हुई, जो यहां किराए के मकान में रहता था।
प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की आशंका जताई जा रही है, जिसमें एक महिला की संलिप्तता भी सामने आई है। घटना के बाद का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक युवक के हाथ खून से सने हुए नजर आ रहे हैं और वह गली में भागता दिखाई दे रहा है।
स्थानीय लोगों ने आरोपी को भागते हुए देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक युवक और एक युवती वारदात के बाद फरार होते दिखे। फिलहाल, शव को एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
राजस्थान न्यूज: सांगानेर में कांस्टेबल ने किया प्रेग्नेंट महिला से रेप
राजस्थान न्यूज: नग्न अवस्था में मिला एलडीसी का शव, लव अफेयर का शक
राजस्थान न्यूज: बारात में जा रही स्कॉर्पियो पानी से भरे गड्ढे में गिरी, 5 की मौत